अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
Home
bharatiya-janata-party
uttar-pradesh-chunav-2022
UP Assembly Election 2022 :- जालौन में केशव प्रसाद मौर्य ने फूंका 'जन' में विश्वास का मंत्र, पुन: सरकार बनाने को लाेगों से मांगा आशीर्वाद
UP Assembly Election 2022 :- जालौन में केशव प्रसाद मौर्य ने फूंका 'जन' में विश्वास का मंत्र, पुन: सरकार बनाने को लाेगों से मांगा आशीर्वाद
UP Assembly Election 2022 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को पूरी रौ में दिख रहे थे। आत्मविश्वास से लबरेज मौर्य ने जनसभा में आए जन को विश्वास का मंत्र दिया और कार्यकर्ताओं को बुंदेलखंड विजय का संकल्प दिलाया। उन्होंने इसी भरोसे के साथ वर्ष 2014, 2017 और 2019 से भी बड़ी जीत के भरोसे के साथ उन्होंने जनता के सामने उम्मीदों की बेल परवान चढ़ा दी। कहा कि पूरा भरोसा है कि इस बार जनता पिछली बार से ज्यादा बड़ी जीत दर्ज कराएगी।
उरई के राजकीय इंटर कालेज (Government Inter College) परिसर में रविवार को आयोजित जनसभा (organized public meeting) में निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटे विलंब से पहुंचे केशव ने मंच पर पहुंचते ही माइक संभाल लिया, न कोई भूमिका न कोई अन्य तामझाम, सीधे चुनावी मुद्दे पर बोलना शुरू किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी बुंदेलखंड की जनता कमल का फूल खिलाना चाहती है। पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज कराएगी। जयश्री राम के नारों के साथ उन्होंने पूरे पंंडाल में हिंदुत्व की अलख जगा दी। कहा, आप बताइए 300 पार कराएंगे कि नहीं, जनता से जवाब आया हां, फिर क्या था तालियां बजने लगीं। गृहमंत्री के साथ आए केशव ने जन के विश्वास का मंत्र फूंकते हुए पूरा सहयोग मांगा। लगभग दो मिनट के उद्बोधन में उन्होंने जनता को विकास का भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार जन मन के साथ है और रहेगी। सभा के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री के साथ जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
Tags
# bharatiya-janata-party
# uttar-pradesh-chunav-2022
About Bharat Rajneeti
uttar-pradesh-chunav-2022
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345