UP assembly elections 2022 :- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

UP assembly elections 2022 :- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम

मुरादाबाद । रामपुर ज‍िला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आधा दर्जन बदमाश जिला बदर किए जा चुके हैं, जबकि गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर gangster act लगाने की तैयारी है।
संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की खतरा है। जिले में अब तक 570 शातिर बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जा चुका है।
जिलाधिकारी रव‍िंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि gangster act लगाने के बाद इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। विधानसभा चुनाव करीब आते देख पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों (sensitive polling stations) की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की खतरा है। जिले में अब तक 570 शातिर बदमाशों के खिलाफ gangster act लगाया जा चुका है। छह लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। इसी तरह 67 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी का कहना है कि जिन बदमाशों ने अपराधों के जरिये संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

गोवंशीय पशुओं के वध करने वालों पर पुलिस सख्त (Police strict on those who kill bovine animals) : गोवंशीय पशुओं का वध करके उनका मांस बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर रामपुर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिले के ऐसे छह gangster अपराधियों की सवा करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। इनमें चार हिस्ट्रीशीटर भी हैं। पुलिस ने जिन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें शहजादनगर थाने का history sheeter ग्राम मोमिनपुर निवासी मुख्तार पुत्र नत्थू है। उसकी 1.10 लाख रुपये की संपत्ति है। दूसरा बदमाश भी इसी थाना क्षेत्र के बकनेरी गांव का शीशपाल पुत्र ऊदल सिंह है। उसकी 50 हजार रुपये की संपत्ति जब्त होनी है। बाकी सभी बदमाश टांडा थाना क्षेत्र के हुरमतनगर गांव के रहने वाले हैं। इनमें मुन्ने उर्फ गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद नबी की 37.35 लाख रुपये, history sheeter बब्बू पुत्र मोहम्मद नबी 21.18 लाख रुपये, history sheeter लईक पुत्र अहमद नबी की 15.83 लाख रुपये और हिस्ट्रीशीटर असलम पुत्र मोहम्मद नबी की 40.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) अंकित मित्तल ने बताया कि इन सभी की संपत्ति की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। ये सभी पेशेवर अपराधी हैं। इनका पुराना आपराधिक इतिहास है। ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और जनता भयमुक्त होगी।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345