Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: रफ्तार का प्रदेश- उत्तर प्रदेश, बिछ रहा एक्सप्रेस-वे का जाल! - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: रफ्तार का प्रदेश- उत्तर प्रदेश, बिछ रहा एक्सप्रेस-वे का जाल!

किसी भी सरकार के कार्यकाल के बाकी के 2 साल का समय योजनाओं के मुकाम पर पहुंचने का समय होता है। यूपी में अब यही दौर चल रहा है एक के बाद एक विकास कामों का उद्घाटन हो रहा है। कानपुर में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। पूर्वांचल की तरक्की का द्वार कुशीनगर एयरपोर्ट से खुल गया है।

HIGHLIGHTS
  • योगी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में कई एक्सप्रेसवे बनावकर चुनावी समर में है
  • मायावती ने अपने कार्यकाल में नोएडा से आगरा जाने वाले यमुना एक्‍सप्रेस का निर्माण कराया था
  • अखिलेश यादव के कार्यकाल में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हुआ
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: सूबा कोई हो सड़कें उसकी तरक्की की रफ्तार बढ़ा देती हैं। यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात के बाद बीजेपी सरकार ने पश्चिम को पूर्व से गंगा के सहारे जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रख दी है और काशी के बगल में मछलीशहर और मिर्जापुर में 3000 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण कर विकास के चक्के को और तेज घुमाने का बंदोबस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनवाकर जनता के सामने चुनावी समर में है। गौरतलब है कि, मायावती ने अपने कार्यकाल में नोएडा से आगरा जाने वाले यमुना एक्‍सप्रेस का निर्माण कराया था जबकि अखिलेश यादव के कार्यकाल में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हुआ था।

विकास को रफ्तार (speed up development)

किसी भी सरकार के कार्यकाल के बाकी के 2 साल का समय योजनाओं के मुकाम पर पहुंचने का समय होता है। यूपी में अब यही दौर चल रहा है एक के बाद एक विकास कामों का उद्घाटन हो रहा है। कानपुर में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। पूर्वांचल की तरक्की का द्वार कुशीनगर एयरपोर्ट से खुल गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिये दिल्ली से गाजीपुर तक कम समय मे पहुंचने का इंतजाम हो गया है। गोरखपुर में खाद कारखाना एम्स, काशी में Maa Vindhwasini Corridor in Kashi Corridor Mirzapur जैसे बड़े प्रोजेक्ट यूपी की तरक्की की कहानी को बयां करते हैं।

महामारी में भी जारी रहा काम (Work continued even in pandemic)

कोरोना महामारी ने विकास के काम-काज की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए थे लेकिन योगी सरकार ने कम समय मे तेजी से काम करते हुए एक-एक करके प्रोजेक्ट को पूरा करना शुरू कर दिया। इंफ्रास्क्सचर परियोजनाओं पर खासा जोर दिया गया साथ ही किसानों की आय बढ़ाने वाले फैसलों से लेकर बेरोजगारों को नौकरी के मौके देने पर भी दिया जा रहा है।

सीएम योगी की बड़ी उपलब्धि 4 एक्‍सप्रेस-वे (Big achievement of CM Yogi 4 Expressway)

जैसे अखिलेश यादव सरकार में आगरा एक्‍सप्रेस का निर्माण किया गया, फाइटर प्‍लेन उतारे गए उसी तर्ज पर पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे को तैयार किया गया। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में उस पर भारतीय वायुसेना के फाइटर प्‍लेन उतार सकती है। गंगा एक्सप्रेस वे पर भी आपातकाल में वायु सेना के विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर जिले में एक हवाई पट्टी भी बनाई जानी है। Ganga Express Way के निकट industrial training institute, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान आदि की स्थापना हेतु भी अवसर सुलभ होंगे। पूर्वांचल के साथ-साथ बुंदेलखंड को भी राजधानी लखनऊ से सीधे जोड़ने के लिए योगी सरकार Bundelkhand Expressway बनवा रही है. Gorakhpur Link Expressway, चार एक्‍सप्रेस वे के निर्माण से योगी आदित्‍यनाथ पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से भी बड़ी लकीर खींच देंगे। मायावती ने अपने कार्यकाल में नोएडा से आगरा जाने वाले यमुना एक्‍सप्रेस का निर्माण कराया था जबकि अखिलेश यादव के कार्यकाल में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हुआ।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345