गणतंत्र दिवस को लेकर शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस कोविड-से बचाव के साथ सादगी व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। सुबह 8:30 बजे सरकारी भवनों और दस बजे शिक्षण संस्थाओं में झंडा फहरेगा ।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 23 जनवरी 2022
Home
india-news
Republic day of india :- इस बार 26 जनवरी को सरकारी भवनों और स्कूलों में इस टाइम पर होगा झंडारोहण, देखें निर्देश
Republic day of india :- इस बार 26 जनवरी को सरकारी भवनों और स्कूलों में इस टाइम पर होगा झंडारोहण, देखें निर्देश
एसपी प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 9:30 बजे परेड, नगर पालिका ईओ के नेतृत्व में 11 बजे सक्सेना चौराहा पर स्थित प्रो. शिब्बनलाल सक्सेना प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रभात फेरी, तहसीलदार सदर के उपस्थिति में एक बजे विशुनपुर गबडुआ शहीद स्मारक पर माल्यार्पण। एसडीएम निचलौल के उपस्थिति में ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण। डीआईओएस और बीएसए की उपस्थिति में 2:30 बजे एनसीसी स्काउट व गाइड रूट मार्च कार्यक्रम होगा। नगर पालिका परिषद महराजगंज की तरफ से सक्सेना चौराहा से डीएम कार्यालय तक झंडा लगाया जाएगा। नाजिर सदर कलक्ट्रेट की तरफ से कलक्ट्रेट भवन और विकास भवन बिजली रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345