Union Home Minister Amit Shah :- हरीश रावत की सरकार में ‘घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, स्टिंग आपरेशन’ थे - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शनिवार, 29 जनवरी 2022

Union Home Minister Amit Shah :- हरीश रावत की सरकार में ‘घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, स्टिंग आपरेशन’ थे

अमित शाह ने कहा, आपने कांग्रेस की सरकार देखी, (हरीश) रावत जी की सरकार देखी, कितने घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार और स्टिंग ऑपरेशन थे।

Union Home Minister Amit Shah HIGHLIGHTS
  • राज्य की बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में विपक्ष भी उस पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा पाया: अमित शाह
  • आपने कांग्रेस की सरकार देखी, रावत जी की सरकार देखी, कितने घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार और स्टिंग ऑपरेशन थे: शाह
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अब आपको एक बार फिर 5 साल के सुशासन के लिए बीजेपी को वोट देना है।
देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार को ‘घपलों, घोटालों, भ्रष्टाचार और स्टिंग आपरेशन’ की सरकार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में विपक्ष भी उस पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा पाया। प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले शाह ने रूद्रप्रयाग में बीजेपी जिला कार्यालय में रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, कर्णप्रयाग, बदरीनाथ, केदारनाथ और थराली विधानसभा क्षेत्रों से डिजिटल तरीके से जुडे भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया।

‘बीजेपी की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं’ ('Not a single allegation of corruption against BJP government')

शाह ने कहा, ‘आपने कांग्रेस की सरकार देखी, (हरीश) रावत जी की सरकार देखी, कितने घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार और स्टिंग ऑपरेशन थे। बीजेपी की 5 साल की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक आरोप विपक्ष भी नहीं लगा पाया।’ उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में और 2017 के विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता ने दिल खोलकर बीजेपी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, ‘आपने हमारा काम देखा है। अब आपको एक बार फिर 5 साल के सुशासन के लिए बीजेपी को वोट देना है जिससे यहां चल रही बड़ी परियोजनाएं पूरी हो सकें।’
‘बीजेपी को एक और कार्यकाल के लिए चुनना होगा’ ('BJP will have to elect for another term')

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सैनिक लद्दाख से लेकर कच्छ तक बहुत वीरता और समर्पण के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं लेकिन अब लोकतंत्र के मोर्चे पर भी उन्हें वही समर्पण दिखाना होगा। चारधाम की ‘आल वेदर’ (हर मौसम में खुली रहने वाली) सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान जैसी बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हो चुकी है लेकिन इन्हें पूरा करने के लिए जनता को बीजेपी को एक और कार्यकाल के लिए चुनना होगा।

‘जनरल बिपिन रावत का भुलाया नहीं जा सकता’ ('General Bipin Rawat cannot be forgotten')

शाह ने उत्तराखंड के सपूत दिवंगत जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि सेना प्रमुख और देश के पहले रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (CDS) के रूप में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने सैन्य बलों के आधुनिकीकरण के लिए एक कार्ययोजना बनाई थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लागू कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 2013-14 में देश का रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपये था जो केंद्र की मोदी सरकार के समय में 2020-21 में बढ़कर 4 लाख 78 हजार रुपये हो गया है।

बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया (Requested to vote in favor of BJP candidates)

शाह ने राज्य की जनता से युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अगले 5 साल तक एक अच्छी और गति से काम करने वाली पारदर्शी सरकार देने का वादा भी किया। इससे पहले, शाह ने रूद्रप्रयाग में जनसंपर्क करके लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। उन्होंने रूद्रप्रयाग बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों तथा लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों बताने वाले पर्चे भी बांटे। जनसंपर्क और चुनावी बैठकें करने से पहले शाह ने स्थानीय रूद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345