सीएम योगी ने कहा, 'मेरे खिलाफ आज के दिन पर कोई मुकदमा नहीं है, और अपना कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने, मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने वापस नहीं लिया है। लेकिन हां, मैं इस बात को बता सकता हूं कि अखिलेश जी के पिताजी के ऊपर दायर मुकदमों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय वापस लिया गया था।
UP Election 2022 HIGHLIGHTS
- मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया है- योगी
- लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों से दागदार है, यह रामभक्तों के खून से भी सनी हुई है- योगी
Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें जिन्ना चाहिए या गन्ना। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश ने जिन्ना का महिमामंडन किया। अखिलेश ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया। बता दें कि सीएम योगी इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम Chunav Manch में बोल रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में तमंचे की फैक्ट्री लगाई जाती थी, लेकिन अब हम यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जाएगी।
'मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया है' ('I have not withdrawn any case of mine or that of our Deputy Chief Minister')
योगी ने कहा, 'मेरे खिलाफ आज के दिन पर कोई मुकदमा नहीं है, और अपना कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने, मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने वापस नहीं लिया है। लेकिन हां, मैं इस बात को बता सकता हूं कि अखिलेश जी के पिताजी के ऊपर दायर मुकदमों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय वापस लिया गया था। अखिलेश जी के ऊपर दायर तमाम ऐसे मुकदमे आज भी हैं जिसे इन्होंने छिपाने का कार्य किया है। और इसीलिए वे चुनाव में जाने से हमेशा बचते रहे हैं कि कहीं जनता के सामने एक्सपोज न हो जाएं। इसलिए वह इन सच्चाइयों से हमेशा भागते रहे हैं। और मैं फिर इस बात को कह सकता हूं कि मैंने अपने खिलाफ या हमारे उपमुख्यमंत्री ने अपने खिलाफ दायर किसी भी मुकदमे को सत्ता रहते हुए कभी वापस नहीं लिया है।'
'अखिलेश के लिए वोटबैंक की राजनीति ज्यादा जरूरी है' ('Vote bank politics is more important for Akhilesh')
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राष्ट्रवाद की बात करता हू्ं तो अखिलेश यादव जातिवाद की करने लगते हैं जब मैं विकास की बात करता हूं तो अखिलेश पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। अखिलेश यादव ने सरदार पटेल का अपमान किया है। अखिलेश के लिए वोटबैंक की राजनीति ज्यादा जरूरी है।
'लाल टोपी रामभक्तों के खून से सनी हुई है' ('The red cap is stained with the blood of Ram Bhakts')
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा कौन भूलेगा। बहन की रक्षा करने गए 2 युवकों की हत्या हो गई। महीनों तक मुजफ्फरनगर दंगे चलते रहे, सपा सरकार ने घाव पर मरहम नहीं लगाया। उल्टे दंगाइयों को सम्मानित किया गया। लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों से दागदार है। उन्होंने चुनाव मंच कार्यक्रम में कहा कि लाल टोपी रामभक्तों के खून से सनी हुई है। जनता लाल टोपी को स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी की सरकार प्रदेश में शांति लेकर आई है।