Uttar pradesh chunav 2022 :- इटावा की जसवंतनगर सीट से बसपा ने सपा नेता शिवपाल यादव के सामने ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को उतारा है।
Uttar pradesh chunav 2022 HIGHLIGHTS
- बीएसपी ने 15 सुरक्षित सीटों के अलावा करहल और जसवंतनगर सामान्य सीटों पर भी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
- पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से कुलदीप नारायन को उतारा है, यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से होगा।
- उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।
Uttar pradesh chunav 2022 लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में 53 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर तीसरे चरण की सूची जारी करते हुए कहा, 'बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'
लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह (3 Muslim candidates place in the list)
बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में 15 सुरक्षित सीटों के अलावा करहल और जसवंत नगर सामान्य सीटों पर भी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने इस लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी है। पार्टी ने हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।
अखिलेश के सामने कुलदीप मैदान में (Kuldeep in front of Akhilesh)
बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से कुलदीप नारायन को उतारा है, यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से होगा। इसी तरह इटावा की जसवंतनगर सीट से ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को उतारा है यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव से होगा। कानपुर की महाराजपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने सुरेंन्द्र सिंह चौहान को उतारा है यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार और सरकार में मंत्री सतीश महाना से होगा।
यूपी में 10 फरवरी को शुरू होगा मतदान (Voting will start in UP on February 10)
उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और 7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।