Uttar Pradesh chunav 2022 :- सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

रविवार, 9 जनवरी 2022

Uttar Pradesh chunav 2022 :- सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीति भी गर्मा गई है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की चुनाव परिणाम (10 मार्च, 2022) के अगले दिन यानी 11 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से गोरखपुर एयरपोर्ट की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है।


Uttar Pradesh chunav 2022 HIGHLIGHTS
  • यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासत गर्मायी
  • सपा नेता ने योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट टिकट बुक कराई
  • यूपी में 7 चरण में होंगे विधानसभा चुनाव
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीति भी गर्मा गई है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की चुनाव परिणाम (10 मार्च, 2022) के अगले दिन यानी 11 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से गोरखपुर एयरपोर्ट (Airport) की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है।

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट की टिकट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- '10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसलिए मैंने @myogiadityanath जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक (return ticket book) कर दिया है। यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्यूँ कि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।'

जानिए यूपी का चुनाव कार्यक्रम (Know UP's election schedule)

गौरतलब है कि, भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। देश के सबसे बड़ी विधानसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी से शुरू होंगे और 7 मार्च तक चलेगा। वहीं मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगी। उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

15 जनवरी तक रोड शो, साइकिल यात्रा पर लगी रोक (Roadshow, cycle travel banned till January 15)

शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के लगते ही रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लग गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही रात आठ बजे के बाद भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान corona guideline का पालन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया कि door to door campaign के लिए केवल पांच लोगों की इजाजत होगी। इस दौरान केवल प्रत्याशी केवल virtual rally कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड नियमों (covid rules) का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345