Trending politics news :- असदुद्दीन ओवैसी ने दिया हमलावरों को पैगाम, कहा- हमारे हौसले को नहीं रोक सकते - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

Trending politics news :- असदुद्दीन ओवैसी ने दिया हमलावरों को पैगाम, कहा- हमारे हौसले को नहीं रोक सकते

Trending politics news :- इंडिया टीवी से बात करते हुए हमले के टारगेट के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, हम पर ही गोलियां चलाई जा रही थीं।


Trending politics news HIGHLIGHTS
  • हमले के बाद औवैसी ने हमलावरों को पैगाम देते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से उनका हौसला कमजोर नहीं होगा।
  • 2 शूटर थे जिनमें से एक ने लाल रंग की हूडी पहनी थी और दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट पहनी थी: असदुद्दीन ओवैसी
  • ओवैसी ने कहा, हम इलेक्शन कमिशन, भारत सरकार और मुख्यमंत्री से उम्मीद करेंगे कि इस मामले को देखेंगे।
Trending politics news नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के किठौर से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की। ओवैसी इस हमले में बाल-बाल बच गए हालांकि उनकी गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे थे। बाद में एक हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। हमले के बाद औवैसी ने हमलावरों को पैगाम देते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से उनका हौसला कमजोर नहीं होगा।

‘हम पर ही गोलियां चलाई जा रही थीं’ ('We were being fired upon')

इंडिया टीवी से बात करते हुए हमले के टारगेट के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, 'हम पर ही गोलियां चलाई जा रही थीं, न। हमारे साथ 4 गाड़ियां थीं। एक हाजी गुलाम साबिर की थी। जब हम दिल्ली से निकलते हैं तो हाजी साहब की टाटा सफारी सामने होती है, हमारी गाड़ी होती है, और हमारे पीछे आज 2 फॉर्च्यूनर थीं, जिसमें माजिद हुसैन साहब थे। हाजी साहब के साथ गाड़ी में सारीम बैठे थे और हाजी साहब गाड़ी चला रहे थे। हमारी गाड़ी यामीन खान चला रहे थे, मैं साथ में बैठा था। और यूपी में हमारी पार्टी के अध्यक्ष शौकत अली पीछे बैठे थे।'

‘फॉर्च्यूनर पर भी गोलियां चलाई गईं’ ('Fills were fired on Fortuner too')

ओवैसी ने कहा, 'यामीन साहब के प्रेजेंस ऑफ माइंड की मैं तारीफ करूंगा, क्योंकि उन्होंने हाजी साहब की गाड़ी को धक्का मारा, और काफी तेज मारा जिससे इनकी गाड़ी का नुकसान भी हुआ। इससे उनकी गाड़ी हिल गई। जब हमला हो रहा था, हमारे पीछे मौजूद फॉर्च्यूनर, जिसमें हमारे एक्स-मेयर माजिद थे, उसके ड्राइवर ने एक शूटर पर गाड़ी चढ़ा दी। 2 शूटर थे जिनमें से एक ने लाल रंग की हूडी पहनी थी और दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट पहनी थी। रेड हूडी वाले शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ी और वह गिर गया, इसके बाद सफेद जैकेट पहने शख्स ने फॉर्च्यूनर पर गोली चलाई।'

‘हम गाड़ी से उतरे और उसकी तस्वीरें लीं’ ('We got off the car and took pictures of it')

ओवैसी ने आगे कहा, ‘फ्लाइओवर पर हम गाड़ी से उतरे और उसके फोटो लिए। फिर मैंने एडिशनल एसपी से बात की। उन्होंने बताया कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी मिला और एक शूटर पकड़ा भी गया। हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइड में 3 निशान हैं, तो उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक के लोगों को भी बुला रहे हैं, और पूरी जांच करेंगे। हम इलेक्शन कमिशन, भारत सरकार और मुख्यमंत्री से उम्मीद करेंगे कि इस मामले को देखेंगे। एक सिटिंग एमपी के ऊपर इस तरह सुनियोजित तरीके से हमला करना, इसकी जांच होगी। हमको कई बार धमकियां मिली हैं।’

‘हमले के पीछे बड़े दिमाग वाले लोग हैं’ ('Big brains behind the attack')

ओवैसी ने कहा, ‘ये एक सोची-समझी साजिश थी। उनको मालूम था कि टोलगेट पर गाड़ी स्लो हो जाती है। इसके पीछे कौन लोग हैं जो हमारी हत्या करना चाहते हैं। अगर सरकार कानून के शासन में यकीन करती है तो वह इसकी स्वतंत्र रूप से जांच करवाए, और इसे प्लान करने वाले लोगों का पता लगाए। इसके पीछे छोटे-मोटे लोग नहीं, बड़े दिमाग के लोग हैं जो हमारी रेकी कर रहे थे। उन्होंने टोलगेट को हमले के लिए चुना। न तो हमारे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी है और न हम सिक्यॉरिटी लेकर चलते हैं। हम इसे लेकर स्पीकर से भी मिलेंगे।’

ओवैसी ने हमलावरों को दिया पैगाम (Owaisi gave a message to the attackers)

ओवैसी ने कहा, ‘हम ये हमला करवाने वालों को पैगाम देना चाहते हैं कि इस तरह से हमारे हौसले को नहीं रोक सकते। मरना तो उनको भी है और हमको भी है एक दिन, और कोई भी अपने वक्त से पहले इस दुनिया से नहीं जाएगा। मगर इस तरह की बुजदिली की हरकतों से, इस तरह गोली चलाने से हमारे हौसले में कमी नहीं आएगी बल्कि इंशाअल्लाह हमारी हिम्मत और बढ़ेगी। मगर ये कौन ताकते हैं, और यूपी में ऐसी हरकतें कैसे हो रही हैं, ये जनता को भी देखना है।’

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345