Uttar pradesh chunav 2022 :- ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा, बीजेपी पूरे हिंदुस्तान के लिए खतरा बन गई है।
Uttar pradesh chunav 2022 HIGHLIGHTS
- ममता बनर्जी ने कहा, अगर आप सब लोग इकट्ठा हो जाएंगे तो बीजेपी हार जाएगी।
- अगर आप उसे यूपी से हटा दो तो हम उसे देश से हटा देंगे, यह हमारा वादा है: ममता
- ममता बनर्जी ने कहा, योगी अगर दोबारा आ जाएंगे तो आप लोगों को पूरा खा जाएंगे।
Uttar pradesh chunav 2022 लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी धर्म को भी उल्टा रूप देती है। ममता ने कहा कि बीजेपी असली हिंदू धर्म को नहीं मानती। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही ममता ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर कड़े हमले किए। उन्होंने कहा ‘बीजेपी की राजनीति झूठी है। वह धर्म को भी उल्टा रूप देती है। वह असली हिंदू धर्म को नहीं मानती।’
‘बीजेपी पूरे हिंदुस्तान के लिए खतरा बन गई है’ ('BJP has become a threat to the whole of India')
ममता ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा, ‘बीजेपी पूरे हिंदुस्तान के लिए खतरा बन गई है। अगर आप इस खतरे को खत्म करना चाहते हैं तो आपको अपने पैर पर खड़ा होना पड़ेगा। अगर आप सब लोग इकट्ठा हो जाएंगे तो बीजेपी हार जाएगी। बीजेपी के साथ यहां भी खेला होबे। अगर आप उसे यूपी से हटा दो तो हम उसे देश से हटा देंगे, यह हमारा वादा है। यूपी और बंगाल एक हो जाएंगे और सारे राज्य और पार्टियां मिलकर दिल्ली से बीजेपी को हटाएंगे, यह हमारा वादा है।’
‘योगी दोबारा आए तो आप लोगों को पूरा खा जाएंगे’ ('If Yogi comes again, you will eat people whole')
ममता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘योगी अगर दोबारा आ जाएंगे तो आप लोगों को पूरा खा जाएंगे। राजनीति के रूप में, अर्थ नीति के रूप में, हर जगह पर। इसको कुछ आता नहीं है, इसलिए इसको जाने दीजिए। चुनाव के वक्त कोई संत बन जाता है। चुनाव के समय संत बनने वाला असली संत नहीं होता। असली संत तो 365 दिन जनता के लिए संत बनता है। आज लोग भूखे मर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है, मां-बहनों का सम्मान नहीं है, लोग अगर आंदोलन करते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाती है।’
‘कोविड-19 के दौरान सरकार ने गंगा में लाशें बहा दीं’ ('Government shed dead bodies in Ganga during Covid-19')
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान किया कि जनता को यह तय करना होगा कि वह बीजेपी के झूठ पर वोट देगी या फिर जो लोग सबको साथ लेकर काम करेंगे, उन्हें वोट देगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दौलत के दम पर जीतने की कोशिश की लेकिन उसका वह दांव उल्टा पड़ गया। उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही होगा और अखिलेश ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने गंगा में लाशें बहा दीं। पश्चिम बंगाल सरकार ने वे शव निकलवा कर संबंधित धार्मिक मान्यता के हिसाब से उनका अंतिम संस्कार कराया।
‘अखिलेश यादव का पूरी तरह से समर्थन करना है’ ('Have to fully support Akhilesh Yadav')
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्होंने कोविड-19 रोधी वैक्सीन मुफ्त में लगवाई है, सब कुछ उन्होंने ही किया है। मगर सवाल यह है कि क्या उन्होंने वह सब अपनी जेब से किया। वह पैसा तो जनता का ही था। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव इसलिए नहीं लड़ रही है क्योंकि आज बड़ी लड़ाई है। देश को अगर बीजेपी से बचाना है तो हमारे जो भाई इधर संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें अखिलेश यादव का पूरी तरह से समर्थन करना है। यह हमारा फर्ज बनता है।’
‘बीजेपी वालों के लिए उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है’ ('The weather is bad in Uttar Pradesh for BJP people')
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि वह ममता बनर्जी को बधाई देते हैं कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हराया। अखिलेश ने खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिजनौर की चुनावी सभा में नहीं आ पाने पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘ममता दीदी कल पश्चिम बंगाल से यहां आ गईं लेकिन दिल्ली के लोग उत्तर प्रदेश नहीं आ पाये। कह दिया कि मौसम खराब है। सच में बीजेपी वालों के लिए उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है।’ उन्होंने कहा कि ममता को देखकर बीजेपी को पश्चिम बंगाल की हार याद आ गई होगी।