Uttar pradesh chunav 2022 :- पीएम मोदी ने कहा, पुरानी वाली थ्योरी उत्तर प्रदेश ने खत्म पहले से ही कर दी है और इसलिए 2022 में भी बीजेपी विजयी होकर रहेगी।
Uttar pradesh chunav 2022 :- HIGHLIGHTS
- जनता पुराने रिवाज को तोड़ते हुए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाएगी: पीएम मोदी
- नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वह बीजेपी को लगातार दूसरी बार विजयी बनाएगी।
- मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले 2 चरणों में बीजेपी को जोरदार समर्थन मिला है।
Uttar pradesh chunav 2022 फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता राज्य में कोई एक सरकार लगातार दूसरी बार नहीं आने के पुराने रिवाज को तोड़ते हुए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाएगी। प्रधानमंत्री ने फतेहपुर में एक चुनावी रैली में प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों और कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे घोर परिवारवादियों की नींद उड़ गई है और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वह बीजेपी को लगातार दूसरी बार विजयी बनाएगी।
‘अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है’ ('Now Uttar Pradesh has changed')
मोदी ने कहा, ‘लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में तो एक बार सरकार बनती है, दूसरी बार बदल जाती है और कुछ लोग तो इसलिए सपने देखते रहते हैं कि वैसे भी बदलना ही है। अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है। उत्तर प्रदेश ने तो 2014 में हमें समर्थन दिया, 2017 में दिया और फिर 2019 में दिया। वह पुरानी वाली थ्योरी उत्तर प्रदेश ने खत्म पहले से ही कर दी है और इसलिए 2022 में भी बीजेपी विजयी होकर रहेगी। यह मैं आपके उत्साह में देख रहा हूं।’
‘सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ’ ('All controversies on one side and nationalism on one side')
मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले 2 चरणों में बीजेपी को जोरदार समर्थन मिला है जनता के उत्साह में आने वाले 5 चरणों के नतीजों की भी एक झलक दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, ‘हर चरण के साथ बीजेपी के प्रति जनता का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है। सारे वाद, सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ। उत्तर प्रदेश के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही विजय की होली मना लेंगे।’
‘ऐसा लगता है कि टीके से 2 लोग डरते हैं’ ('Looks like 2 people are scared of vaccines')
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान हर व्यक्ति की जान बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चला रही थी तब घोर परिवारवादी लोग कह रहे थे कि हमारा देश गरीब है और सरकार टीकाकरण के पीछे इतना खर्च क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लोग ऐसे परिवारवाद में फंसे हैं कि इन्हें योगी और मोदी के साथ-साथ टीके से भी समस्या है और कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि टीके से 2 लोग डरते हैं। एक तो कोरोना वायरस और दूसरा टीका विरोधी लोग।
‘मैं गरीबों के लिए दिन-रात काम करता हूं’ ('I work day and night for the poor'0
मोदी ने सरकार की मुफ्त राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत इतना बड़ा काम कर रहा है तब भी परिवारवादी लोग मुफ्त राशन देने की इस योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन लोगों से सतर्क रहें। मैं आपको जगाने आया हूं। यह लोग ऐसी ऐसी बातें और हवाबाजी करेंगे, आप को गुमराह करने के लिए खेल करेंगे। यह न तो गरीब का भला चाहते हैं और न ही देश का विकास। मैं गरीबों के लिए दिन-रात काम करता हूं लेकिन यह परिवारवाले लोग इस काम को छोटा बताते हैं, मगर मेरे लिए न तो गरीब छोटा होता है और न उनके लिए किया गया काम।’