- इश्क की खुमार में जल रही रंगीन मिजाजी महिलाएं दिल की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड से मांग रही हैं पानी
- फायर स्टेशन कंट्रोल रूम के कर्मियों को दें रही हैं मोबाइल रिचार्ज और शादी का प्रस्ताव
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 16 अप्रैल 2022
हैलो... फायर स्टेशन, दिल में आग लगी है, आकर बुझा जाओ
Samastipur :- हैलो फायर स्टेशन। दिल में लगी है आग, आ के बुझा जाओ। फायर स्टेशन का टोल फ्री नंबर 101 इन दिनों रंगमिजाज लड़कियां व महिलाओं के फोन कॉल से गनगना रही है। इश्क की खुमार में जल रही महिलाएं दिल की आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन से पानी मांग रही है। आगजनी की घटनाओं की सूचना देने के लिए शासन द्वारा फायर स्टेशन में टोल फ्री नम्बर 101 रखा गया है। इसमें ज्यादातर समय फाल्स कॉल में गुजर जाते हैं। फायर स्टेशन के कर्मचारियों की मानें तो टोल फ्री नम्बर का व्यापक तौर पर दुरुपयोग हो रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 फोन कॉल महिलाओं के आते हैं। जिसमें प्यार भरी बातों से लेकर डराने-धमाने वाले फोन कॉल पहुंचते हैं। दिलचस्प बात फोन कॉल करने वाली महिलाएं टाल फ्री नम्बर का न सिर्फ दुरूपयोग कर रही हैं बल्कि घर में लगी आग की बजाय दिल में लगी आग बुझाने तक की सूचना फायर स्टेशन में पहुंचा रही हैं। टाल फ्री नंबर के जरीए फायर स्टेशन कंट्रोल रूम के करमियों को मोबाइल रिचार्ज और शादी का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है।
सुविधा का दुरुपयोग
शासन द्वारा आगजनी की सूचना देने के लिए फायर स्टेशन के टोल फ्री नम्बर 101 जारी किया गया है। भले ही उक्त फोन सुविधा जनमानस के लिए बनाई गई हो, लेकिन इसका व्यापक पैमाने पर दुरुपयोग देखा जा रहा है। फायर स्टेशन के 101 नम्बर फाल्स फोन आ रही रहे हैं। इमरजेंसी सुविधा देने वाली 108 में भी फ्जी फोन आने की जानकारी प्राप्त हो रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि शासन-प्रशासन द्वारा जन मानस को सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष सेवा में टोल फ्री नम्बर बनाए गए हैं। जिसका व्यापक दुरुपयोग फर्जी कॉल करने वाले लोगों द्वारा किया जा रहा है।
सुविधा में पड़ता है प्रभाव
फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि गलत फोन आने के कारण जहां वे परेशान हैं वहीं लम्बे समय तक फोन व्यस्त होने के कारण जरूरतमंद लोगों का कई बार फोन नहीं लग पाता है। जिसके चलते उन्हें समय पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। जरूरत है कि प्रशासन ऐसे फर्जी फोन की जांच पड़ताल कराकर इस पर ठोस कार्रवाई करे। फायर स्टेशन के टॉल फ्री नंबर 101 जनमानस की सुविधा के लिए बनाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति आगजनी की सूचना तत्काल फायर स्टेशन तक पहुंचा सके। टॉल फ्री नंबर का दुरुपयोग करने वाले नंबरों की जांच कर विभागीय कार्रवाई भी जाएगी।
रविशंकर प्रसाद
सहायक अग्निशमन पदाधिकारी, समस्तीपुर
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345