Anupam Wedding Video : अनुपमा और अनुज की हुई शादी, फेरों का वायरल हुआ वीडियो
शो अनुपमा को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ दिनों से अनुपमा की शादी का ट्रैक चल रहा है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और सभी को अब बस अनुपमा और अनुज को बतौर पति-पत्नी देखने का इंतजार है।
अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर इन दिनों फैंस काफी एक्साइटेड हैं। काफी समय से फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली अनुज और अनुपमा एक हो गए हैं। दरअसल, अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुज और अनुपमा की शादी का सीन चल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अनुज, अनुपमा की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं और फिर वह उन्हें मंगलसूत्र पहनते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस इतने खुश हैं कि सभी कमेंट सेक्शन में दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों अब इस सीन को टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं। दोनों के कॉस्ट्यूम की बात करें तो अनुज ने रेड कलर की शेरवानी पहनी है और इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का सहरा।
वहीं अनुपमा ने व्हाइट और रेड कलर की साड़ी। इसके साथ ही अनुपमा ने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है। दुल्हन के जोड़े में अनुपमा काफी खूबसूरत लग रहे हैं। अनुपमा की खूबसूरती की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे वीडियो में आपको वरनाज भी दिखेंगे जो दोनों को देखते हैं और उनके एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वह इस शादी से कितने नाखुश हैं।