Ranu Mondal ने सलमान खान के साथ इस romantic songs पर की ऐसी जुगलबंदी
Salman Khan And Ranu Mondal Viral video: सोशल मीडिया पर कब क्या Viral हो जाए इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। social media पर अक्सर मीम्स और मजेदार फोटोज- वीडियोज वायरल होते हैं, ऐसे में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) और रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक throwback video viral हो रहा है।
वीडियो काफी मजेदार हैं और सलमान खान के साथ ही रानू मंडल बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘हाल कैसा है जनाब का’ (Haal Kaisa Hai Janab Ka) गाते दिख रहे हैं।
क्या है Viral video
दरअसल सोशल मीडिया पर ये viral video edited है, जिस में सलमान खान और रानू मंडल के दो अलग अलग वीडियोज को मिक्स किया गया है। वीडियो को इस तरह से एडिट किया गया है कि ‘हाल कैसा है जनाब का’के मेल वर्जन को सलमान खान गाते दिख रहे हैं,
जबकि फीमेल वर्जन को रानू मंडल। वीडियो को 2020 में realfascinated के Instagram account से शेयर किया गया था, जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में जो दो क्लिप्स नजर आ रहे हैं, उसके ओरिजनल वीडियो में रानू, हिमेश का गाना गाती हैं, जबकि सलमान खान ओरिजनली ‘भाई भाई’ गाना गा रहे हैं।
जानें गाने के बारे में
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'Silmon Bhai.. Earth is Healing'। हाल कैसा है जनाब का… Ft सलमान खान और रानू मंडल। शेयर करो अच्छे से, मेरा करियर न खराब हो जाए। बता दें कि इस वीडियो का क्रेडिट मोहित सक्सेना को जाता है।
बात इस वीडियो में इस्तेमाल हुए ओरिजनल सॉन्ग की करें तो ‘हाल कैसा है जनाब का’, फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ का गाना है। इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी। वहीं कंपोजर एस डी बर्मन रहे।
सलमान के upcoming projects
गौरतलब है कि रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और देखते ही देखते उन्हें स्टारडम मिल गया था। रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका भी दिया था, लेकिन रानू इस स्टारडम को संभाल नहीं पाईं और जल्दी ही उनका घमंड दिखने लगा, जिसके बाद वो देखते ही देखते गायब हो गईं।
वहीं बात सलमान खान की करें तो ‘दबंग’ खान की upcoming फिल्मों के खाते में किक 2, पवन पुत्र भाईजान, कभी ईद कभी दिवाली और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं media reports के मुताबिक शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो होगा।