Aaj subah ki taza khabar :- ठाकरे आज दिखाएंगे ताकत, बगावत विधायक पर शिवसेना का पलटवार, खेत में मिले 4 हजार साल पुराने जंग के हथियार - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शनिवार, 25 जून 2022

Aaj subah ki taza khabar :- ठाकरे आज दिखाएंगे ताकत, बगावत विधायक पर शिवसेना का पलटवार, खेत में मिले 4 हजार साल पुराने जंग के हथियार

सरकार बचाने की जद्दोजहद में लगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर एक बजे उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की meeting बुलाई है। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मुंबई में बड़ी रैली करेंगे। शाम को उद्धव लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है..। उधर वायनाड में राहुल गांधी के  0FFICE में तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ रहा है। हमले का आरोप सरकार चला रही CPI(M) की स्टूडेंट विंग पर है।

सिर्फ 5 MINUTS में देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़िए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को समर्थन के फैसले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की मीटिंग होगी।
उद्धव सरकार पर आए संकट के बीच शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. वायनाड में राहुल के ऑफिस पर हमला, CPI(M) की स्टूडेंट विंग पर आरोप
केरल के वायनॉड में SFI कार्यकर्ता में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ की। राहुल वायनाड से सांसद हैं। SFI रूलिंग पार्टी CPI(M) की स्टूडेंट विंग है। SFI के सदस्य जंगलों के आसपास BUFFERZONE बनाने के मुद्दे पर राहुल गांधी की चुप्पी से नाराज हैं। राज्य सरकार ने हमले की जांच ADGP रैंक के अधिकारी को सौंपी है। साथ ही एक DSP को सस्पेंड कर दिया है।
पढ़ें पूरी खबर…

2. उद्धव ने माना- शिंदे ने कहा था विधायक BJP के साथ जाना चाहते हैं

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने देर रात नगर सेवकों से बात करते हुए फिर इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं पार्टी नहीं चला सकता, तो मुझे बताएं। उद्धव ने माना कि शिंदे ने उनसे कहा था विधायक BJP के साथ जाना चाहते हैं। इस बीच बागी हुए कुर्ला MLA के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है। इस वजह से पुलिस ने सभी थानों में अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें पूरी खबर...

3. राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भरा, PM मोदी प्रस्तावक बने
राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भर दिया है। नामांकन पत्र पर 500 से ज्यादा सांसदों और विधायकों के दस्तखत हैं। प्रस्तावकों में PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। नड्‌डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और JD (S) के एचडी दैवगोड़ा से बात कर मुर्मू के लिए सपोर्ट मांगा है।
पढ़ें पूरी खबर...

4. कोर्ट का फैसला- PUBLIC PLACE पर दुर्व्यवहार नहीं हुआ तो SC-ST एक्ट लागू नहीं
कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट पर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि दो साल पुराने मामले को रद्द करते हुए कहा कि जब तक पब्लिक प्लेस में दुर्व्यवहार नहीं होता, तब तक SC-ST एक्‍ट लागू नहीं होगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने बेसमेंट में उससे जातिसूचक शब्द कहे थे। इस पर कोर्ट ने कहा कि बेसमेंट पब्लिक प्लेस नहीं है, इसलिए केस नहीं बनता।
पढ़ें पूरी खबर...vfdxs`````````````                                                            `1        1AA111111111111

5. UP के मैनपुरी में खेत से मिले हथियार, 4 हजार साल पुराने होने का दावा
UP के मैनपुरी में एक खेत में टीले की खुदाई कराते वक्त पुराने हथियारों का बक्सा मिला है। इसमें तीर कमान, कटारी और छुरियां शामिल हैं। इनकी लंबाई 4 फीट तक है। इससे लग रहा है कि ये लड़ाई में इस्तेमाल किए जाते होंगे। हथियार 4 हजार साल पुराने यानी ताम्र पाषाण युग के बताए जा रहे हैं। आगरा और दिल्ली पुरातत्व विभाग की टीम ने हथियारों को कब्जे में ले लिया है।
पढ़ें पूरी खबर...
खबर लेकिन कुछ हटके…
महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव सरकार ही नहीं, शिवसेना पर ठाकरे परिवार के वर्चस्व को भी खतरे में डाल दिया है। इससे पहले भी एक बार शिंदे गुट BJP के साथ खड़े नजर आया था। 2014 में BJP के साथ जाने को लेकर शिवसेना में बगावत के सुर उठे थे। तब उद्धव को बागियों की बात माननी पड़ी थी। तब शिवसेना और BJP ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। उस वक्त क्या हुआ था, पढ़िए पूरी खबर...

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345