वाराणसी। काल भैरव मंदिर इलाके में शनिवार को जेब काट रहे जेबकतरे को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उसे मंडलीय चिकित्सालय लेकर आयी है जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार युवक को अंदरूनी चोट लगी है जिससे उसे खून की उल्टियां हो रही है। उसकी हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काल भैरव इलाके में रोज की तरह ही बाबा काल भैरव के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान एक युवक श्रद्धालु की जेब काटने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसी दौरान किसी ने सूचना दी तो प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उसे कोतवाली लेकर आये।
यहां हालत गंभीर होने पर उसे पीआरडी के जवान सूरज के साथ मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल युवक की शिनाख्त की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है।
देखें तस्वीरें