अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 24 अगस्त 2022
राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ
आज 24 अगस्त बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समस्याओं का समाधान, घरेलू वातावरण सुखद, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, मांगलिक आयोजन संपादित, आपसी सद्भाव, धर्म में आस्था।
वृषभ- आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति, सुसमाचार की प्राप्ति, हर्षोल्लास का वातावरण, नवसम्पर्क का सुयोग, पुराने विवाद का समापन पक्ष में।
मिथुन- ग्रहस्थिति विपरीत, बहुप्रतीक्षित कार्यों में बाधा, मित्रों से तनाव, गलत-फहमी के शिकार, सुख-सुविधा का अभाव, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब।
कर्क- विचाराधीन योजना मूर्त रूप में परिणित, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, मनोरंजन में रुझान, दूसरों के आश्वासनों से राहत, सुख के साधन सुलभ|
सिंह- किसी कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता, आत्मीयजनों से विचार-विमर्श, धन संचय में रुझान, अधिकारी वर्ग से अनुकूलता, आहार-विहार में नवीनता।
कन्या- समस्याओं का समाधान, पारस्परिक सम्बन्धों में मधुरता, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, जिम्मेदारियों के निभाने हेतु व्यय, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न।
तुला- आरोग्य सुख में कमी, वाद-विवाद से तनाव, पारिवारिक कलह, अशांति का वातावरण, धन का अभाव, आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति, प्रतिष्ठा पर आघात।
वृश्चिक- ग्रहस्थिति अनुकूल, स्वजनों से विचार-विनिमय, व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान, चिंताएँ कुछ कम होने को, बौद्धिक क्षमता का विकास।
धनु- कठिनाइयों का निराकरण, दूसरों की सलाह मान्य, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, विचाराधीन योजना को मूर्त रूप में परिणित, सद्विचारों का उदय।
मकर- सोचे हुए कार्य प्रगति पर, सुख के साधन सुलभ, आपसी सौहार्द, व्यवसाय में विस्तार, खुशी का माहौल, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए अधिक व्यय।
कुम्भ- आर्थिक प्रगति में बाधा, किसी कारणवश योजना अधूरी, प्रतिष्ठा में कमी, क्रोध की अधिकता, सुख के साधन में कमी, स्वाध्याय में अरुचि, प्रतिष्ठा में कमी।
मीन- मनोबल में वृद्धि, भोग-विलास में रुझान, परोपकार की भावना जागृत, समस्या विशेष के संदर्भ में स्वयं का निर्णय, श्रेष्ठजनों से अपेक्षित सहयोग।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345