अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
भारत ने श्रीलंका को उपहार में दिया डोर्नियर समुद्री टोही विमान
नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। भारत ने श्रीलंका वायु सेना बेस, कटुनायके में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सोमवार को श्रीलंका की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक डोर्नियर समुद्री टोही विमान उपहार में दिया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले, राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ सगला रत्नायक, रक्षा महासचिव कमल गुणरत्ने, भारतीय नौसेना के वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा और श्रीलंका के सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुख इस अवसर पर वहां मौजूद रहे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विमान श्रीलंका को अपने तटों पर मानव और मादक पदार्थों की तस्करी, तस्करी और अपराध के अन्य संगठित रूपों जैसी कई चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगा।
भारत में करीब 4 महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्रीलंका के नौसेना और वायु सेना के जवान विमान का संचालन करेंगे। उन्हें अपने भारतीय समकक्षों से भी परिचालन सहायता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कहा कि विमान को शामिल करने से भारत और श्रीलंका के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।
मंत्रालय के अनुसार डोर्नियर विमानों को उपहार में देना रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में दो समुद्री पड़ोसियों के बीच सहयोग को रेखांकित करता है। यह क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345