वाराणसी। नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र-छात्रों की प्रतिभाओं को निखार के सामने लाने और उनके कौशल के विकास के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नित्य नए आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एक्टिविटी क्लब द्वारा 'फोटोपीडिया' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के 300 फोटो प्रतिभागियों में से सेलेक्टेड 20 प्रतिभागियों की तस्वीरें प्रदर्शनी के तौर पर लगायी गयी, जिसे मशहूर फोटोग्राफर मेंटर एन्ड एम्बेस्डर फुजिफिल्म एक्स इण्डिया सैयद वसी हैदर, फोटोग्राफर मनीष खत्री और युवा फोटोग्राफर शिवांग शेखर सिंह ने जज किया।
इस कांटेस्ट में बीएफए सेकेण्ड समेस्टर के हर्ष कुमार गुप्ता को मसाने की होली थीम की फोटो को प्रथम, मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान से एम ए इन जेएमसी कर रहीं शिवाली केशरी की मैन बिहाइंड विंडो को सेकेण्ड और बीएफए सेकेण्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट कुमार अश्वनी की फोटो रंग भरी एकादशी को तीसरा पुरस्कार मिला।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि काशी विद्यापीठ में 7 महीने पहले एक्टिविटी क्लब की शुरुआत की है, जिसका मकसद बच्चों का जो सॉफ्टर कम्पोनेंट जागृत करना है। नयी शिक्षा निति में कौशल पर बहुत जोर दिया गया है। पढ़ाई के साथ बच्चों की कुछ ऐसी विधाओं में पारंगत होना। इसके लिए हमने इस एक्टिविटी क्लब में कई एक्टिविटी शुरू की है जिसमे सबसे पहली फोटोग्राफ़ी है। इसमें बच्चे विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों को कवर तो करते ही हैं साथ ही वो अपनी क्रियेटीविटी को भी फोटो के रूप में सामने लाते हैं। आज का प्रोग्राम उसी के उपलक्ष्य में है। आज हमने तीन महारथियों को आमंत्रित किया है जो बच्चों के कार्य को जाँच रहे हैं कि वो सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं। उन्होंने यह भी जांचा है कि किसीकी फोटोग्राफी अपीलिंग है।
उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है। हम लगातार इवेंट करेंगे और विश्वविद्यालय में एक्टिविटी क्लब ऐसे कार्यक्रम चलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम आगे ऐसे कार्यक्रम फाइन आर्ट्स, म्यूजिक और ड्रामेटिक के स्टूडेंट्स में भी करवाएंगे ताकि उनके कौशल का विकास हो सके और नयी शिक्षा नीति भी यही कहती है।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मशहूर फोटोग्राफर मेंटर एन्ड एम्बेस्डर फुजिफिल्म एक्स इण्डिया सैयद वसी हैदर ने कहा कि मै लगातार पूरी दुनिया में काशी को रीप्रेजेंट कर रहा हूँ और जब मेरी तस्वीरों पर विदेशों में नाम के बाद इंडिया लिखा जाता है तो एक अजीब सी ख़ुशी मिलती है जिसे बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह नहीं पता चलता कि किसीके पास क्या हुनर है। इसलिए हीरे की तलाश के लिए ऐसे इवेंट जरूरी है। वहीं मनीष खत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय की एक सकरात्मक और सृजनात्मक पहल है , जहाँ बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए एक्टिविटी क्लब बनाया है और मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आकार।
इस पूरे आयोजन को करवाने में एक्टिविटी क्लब के क्लब हेड राणा अंशुमान सिंह, क्लब को-हेड अश्विनी कुमार, पंकज यादव, क्लब चीफकन्वेनर प्रिया राय, बृहस्पति राज पाण्डेय और प्रोग्रामींनंग हेड प्रियांशु सिंह ने महती भूमिका निभाई। यह पूरा आयोजन पीआरओ नवरतन राठी के निर्देशन में संपन्न हुआ।