
लखनऊ, 31 अगस्त (हि.स.)। कंपनी एक्ट के तहत प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों में सात महिला आईएएस अधिकारियों को अंशकालिक निदेशक नियुक्त किया है। वे अपने वर्तमान दायित्व के साथ ही बिजली कंपनियों का भी कार्य देखेंगी।
ऊर्जा अनुभाग दो के पत्रांक संख्या 1059/24-पी-2-22-सा0 (110)/15 के अनुसार सभी महिला अधिकारी अपने विभागीय कामों के अतिरिक्त संबंधित डिस्कामों में अंशकालिक निदेशक के रूप में नामित की जा रही है। इस पत्रावली के अनुसार संदीप कौर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निदेशक बनी हैं। वहीं दुर्गा शक्ति नागपाल को उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, आइएएस इंदुमति यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन की निदेशक नामित किया गया है। आइएएस यशु रस्तोगी को केस्को कानपुर व आईएएस निधि श्रीवास्तव को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का निदेशक नामित किया गया है। आइएएस जे. रीना को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और अन्नपूर्णा गर्ग को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अंशकालिक निदेशक नामित किया गया है।