अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 27 अगस्त 2022
Home
india-news
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई अच्छी खबर! मिली एक और कामयाबी, अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई अच्छी खबर! मिली एक और कामयाबी, अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी
Vande Bharat Express Update: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए बड़ी खुशखबरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. इस ट्रेन को एक और नई कामयाबी हासिल हुई है. वंदे भारत एक्सप्रेस ने परीक्षण के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को पार कर लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है. अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है.
ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर लिखा है कि वंदे भारत-2 की स्पीड का ट्रायल चल रहा है, जिसमें ट्रेन को खास कामयाबी मिली है. बता दें ये ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन के बीच में चल रहा है और ट्रेन ने 120/130/150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर लिया है.
शताब्दी की ले सकती है जगह
आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है. इस ट्रेन की रफ्तार में तेजी देखने को मिलेगी. इस समय ट्रेन-18 करीब 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.
चल रहा है ट्रायल
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन को काफी किफायती बनाया गया है, जिसके लिए इसका काफी हाई लेवल पर ट्रायल किया जा रहा है. कुछ दिन पहले रेलवे मंत्री को सोशल मीडिया पर कई तरह से लोगों ने धन्यवाद दिया है.
अधिकतम 180 किमी की पकड़ी स्पीड
ट्रेन की स्पीड के ट्रायल के पहले चरण में 110 किमी का सफल ट्रायल होने के बाद में कोटा-नागदा सेक्शन पर दूसरे चरण का ट्रायल रन शुरू हुआ था, जिसमें ट्रेन ने अधिकतम 180 किमी की अधिकतम गति पकड़ी है.
2023 से 75 ट्रेनें दौड़ेंगी
रेलवे ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के अनुरूप 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी. आईसीएफ की हर महीने छह से सात वंदे भारत रैक (ट्रेन) की उत्पादन क्षमता है और इस संख्या को बढ़ाकर 10 करने का प्रयास किया जा रहा है.
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345