वाराणसी : ADG जोन ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को दी बधाई और शुभकामनाएं - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 15 अगस्त 2022

वाराणसी : ADG जोन ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

9223720536797ff252c539c547495fd0

वाराणसी। 75वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा जोन कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। ADG ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है।

इसके बाद जोन के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने केपरिपेक्ष्य में डीजीपी द्वारा प्रदान किया गया सराहनीय सेवा चिन्ह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

65e18206f451ad1bd511861094cdf572

cc701ed54afd1187fd0de6fb41bc8891

beeddc983b0d0b6131c91a18cc78c318

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

260

Total Interest Payable

32483

Total Amount

62483