खबर जनपद चंदौली के जिला, अस्पताल से है,जहां भारतीय युवा शक्ति मोर्चा मिशन समाज सेवा में जिला अस्पताल में मरीजों को निशुल्क खिचड़ी वितरित किया।
आपको बता दें कि भारतीय युवा शक्ति मोर्चा मिशन समाज सेवा विगत कई महीनों से जिला अस्पताल में खिचड़ी वितरण का कार्य कर रही है।
उसी क्रम में शनिवार को लगभग 70 मरीजों को मिशन समाजसेवा ने खिचड़ी वितरित किया।
वही खिचड़ी पाकर मरीज व उनके तीमारदार काफी खुश नजर आए,वही दूर-दराज से आए मरीज व उनके तीमारदारों ने बताया कि खिचड़ी मिल जाने से हमें काफी सहूलियत हो जाती है।
बाहर से हमको खाने की चीजें नहीं करनी पड़ती है,इस मौके पर पंडित कृष्णा तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,राधेश्याम यादव,गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।