INDvsPAK: Asia cup में Super 4 का महामुकाबला, भारत और पाक आमने-सामने, TV और Mobile पर कहाँ देखें मैच... - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

रविवार, 4 सितंबर 2022

INDvsPAK: Asia cup में Super 4 का महामुकाबला, भारत और पाक आमने-सामने, TV और Mobile पर कहाँ देखें मैच...




INDvsPAK: Super 4 match in Asia Cup, India and Pakistan face to face, where to watch the match on TV and Mobile...

IND vs PAK Asia Cup T20: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महासंग्राम होने वाला है। 8 दिनों के भीतर पाक और इंडिया की ये दूसरी भिड़ंत होगी। 4 साल बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीम 8 दिन के भीतर एक दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी।
  • इन दोनों टीमों के मैच को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाते है। टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीआरपी इंडिया पाकिस्तान के नाम से ही टॉप पे चली जाती है।
  • इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी। 28 अगस्त को भारत और पाक के बीच मैच खेला गया था।
  • इस रोमांचक मुकाबलें में जहां पाक ने इंडिया को 147 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने बखूबी पूरा किया और आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई।
  • मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
  • मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। एशिया कप में दुबई की पिच पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल होता है।
कहां खेला जाएगा मुकाबला कैसी होगी पिच
  • दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
  • एशिया कप में दुबई की पिच पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल होता है। वहीं, आखिरी के पांच-छह ओवरों में छक्के-चौकों की बारिश होती है।
  • यहां की पिच अधिकतर स्पिनर्स के अनुकूल ही रहती है, लेकिन हाल के दिनों में इससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती नजर आई है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने के लिए सोचेगी।
दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में करेंगी बदलाव
  • पाकिस्तान और भारत दोनों को सुपर-4 के मुकाबलों से पहले कई बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, आवेश खान का भी आज के मैच में खेलना मुश्किल है।
  • वहीं, पाकिस्तान की टीम को भी इस मैच के एक दिन पहले शनिवार को बड़ा झटका लगा और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए।
  • उनसे पहले शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी इंजरी के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आज होने वाले मैच में दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना तय है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
  • भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
  • पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ और नसीम शाह।
आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला चार सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर यह मैच देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

फ्री में कैसे देखें मैच?

डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस टूर्नामेंट के मैच देख सकते हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345