अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 3 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
ओमप्रकाश राजभर की छड़ी ढूंढ रही है सहारा पर भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं : मंत्री अनिल राजभर
ओमप्रकाश राजभर की छड़ी ढूंढ रही है सहारा पर भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं : मंत्री अनिल राजभर
वाराणसी। ओमप्रकाश राजभर की छड़ी सहारा खोज रही है। वो इस समय बेसहारा हो गयी है और वो मोदी-योगी का गुणगान इसी आस से हो रहा है क्योंकि उन्हें सहरा चाहिए पर भाजपा में उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उक्त बाते. वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कही। वहीं उन्होंने लखनऊ में एनसीआर मॉडल को बहुपयोगी बताया और कहा कि जल्द है कानपुर को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह डेवलेप किया जाएगा।
प्रदेश में 8 करोड़ से अधिक ई -श्रम कार्ड धारक
सर्किट हाउस में उन्होंने बात करते हुए कहा कि पूरे देश में 28 करोड़ लोग ई-श्रम कार्ड में रजिस्टर्ड हैं। कोरोना काल में भारत सरकार की पहल पर अभियान चलकर बेरोजगार श्रमिकों का इसमें रजिस्ट्रेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इसमें 8 करोड़ 40 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं पर केंद्र सरकार ने अभी तक हमसे आंकड़ा शेयर नहीं किया है, जब कोरोना का में रोजगार और रोटी का संकट था थबा सबकी मदद की गयी। हमने ऐसे कार्डधारक श्रमिकों के लिए उसके बाद दो योजनांए शुरू की हैं, जिसमें एक यह कि यदि उनकी दुर्घटना में मौत होती है तो दो लाख रुपये की तुरंत आर्थिक सहायता की जायेगी और ईएसआई से कार्ड को जोड़ा जा रहा है योगी जी के निर्देश पर, जैसे ही हमें आंकड़ें देगी केंद्र सरकार हम और योजनाओं को भी इससे जोड़ देंगे।
स्टेट कैपिटल रीजन बनने से होगा फायदा
लखनऊ के आस-पास स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के मुख्यमंत्री के एलान पर जब उनसे पूछा गया की इससे क्या फायदा होगा तो उन्होंने कहा कि बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे कानपुर जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। कानपुर को पहले पूरब का मैनचेस्टर कहते थे पर अब हालात खराब हैं। ऐसे में कानपुर नगर और कानपुर देहात को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह विकसित किये जाने का एक सुझाव मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से दिया है।
निकाय चुनाव में सपा खुद को साबित करे
वहीं सपा द्वारा इस योजना को चुनावी शिगूफा बताये जाने पर कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए कोई सख्त शब्द नहीं इस्तेमाल करूंगा पर उनका जवाब प्रदेश और वाराणसी की जनता ने दे दिया है, जब सम्मानित जनता लगातार जवाब दे रही है तो फिर हम क्या जवाब दें। वहीं एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 2024 क्या अभी आने वाले निकाय चुनाव में अपने को सिद्ध करके दिखाए सपा।
संगठन, सरकार से बड़ा
केशव प्रसाद मौर्या के ट्वीट सरकार से संगठन बड़ा का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन बहुत बड़ी चीज है। भाजपा संगठन को ही सर्वोपरि मानती है और सभी कार्यकर्ता संगठन के कहे अनुसार ही चलते हैं। इसके अल्वा प्रधानमंत्री के श्रमेव जयते के अनुसरण में कार्यकर्ता चल रहे हैं।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345