अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 7 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के वर्षगांठ पर शहनाई की मंगल धुन बजाया, स्वतंत्रता समर के सेनानियों को नमन
राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के वर्षगांठ पर शहनाई की मंगल धुन बजाया, स्वतंत्रता समर के सेनानियों को नमन
वाराणसी, 07 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के वर्षगांठ पर बुधवार को सिगरा स्थित भारत माता मंदिर मंदिर में शहनाई की मंगल धुन प्रस्तुत कर स्वतंत्रता समर के सेनानियों को नमन किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शहनाई वादक पं. महेंद्र प्रसन्ना ने साथियों के साथ राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् की धुन शहनाई पर बजाई तो मौजूद लोग भी देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गये। वंदे मातरम, सुजलाम सुफलाम सश्यश्यामलम की धुन सुन भारत माता मंदिर परिसर में घुमने आये विदेशी पर्यटक भी ठहर गये।
गौरतलब है कि, सात सितंबर 1905 को काशी में कांग्रेस के अधिवेशन में पहली बार इसका गायन हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत के सम्मान में शहनाई वादक पं. महेंद्र प्रसन्ना ने विगत वर्षो की भांति शहनाई बजा परम्परा का निर्वहन किया। इस अवसर पर कलाकार ने कई देश भक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत की।
महेंद्र प्रसन्ना ने बताया कि वह पिछले कई सालों से प्रतिवर्ष अनवरत इस खास दिन पर संगीत साधकों के साथ शहनाई की धुन पर वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति देते आ रहे है। बंकिमचंद चटर्जी ने 7 नवम्बर 1876 को वंदे मातरम गीत के प्रथम दो पदों की रचना की थी। 1905 में कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक में इस गीत को राष्ट्रीय गीत का दर्जा मिला। आजाद भारत में पहली बार 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त हुआ और फिर 7 सितम्बर 1950 को पहली बार संसद में इसे गाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345