अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
SP पर महिला सिपाही ने तानी राइफल!जानें फिर क्या हुआ
बिहार पूर्वी चंपारण के लखौरा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आकृति कुमारी ने मध्य रात्रि के दौरान थाने में एक अनजान व्यक्ति को घुसते देख पहले तो रुकने का इशारा किया लेकिन जब वह नहीं रुका तो महिला कांस्टेबल ने राइफल तान दी। वह अनजान व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सादे लिबास में जिले के एसपी डॉ आशीष कुमार थे।जिसके बाद वे महिला सिपाही के ड्यूटी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने सिपाही को पुरस्कृत किया। बताया जाता है कि अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने व रात्रि में थानों की वास्तविक स्थिति को करीब से जांचने के इरादे से एसपी डॉ कुमार आशीष सादे लिबास में अचानक लखौरा थाने पहुंच गए, थाने पर महिला सिपाही के जज्बे एवं बहादुरी को देख एसपी काफी खुश हुए और उन्होंने शाबाशी देते हुए महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत किया।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
260
Total Interest Payable
32483
Total Amount
62483