अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो गिरफ्तार
वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो गिरफ्तार
वाराणसी। प्रोडेक्ट खरीदने और लाभ कमाने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिरों को वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने चौबपुर के शिवदशा निवासी वंशनारायण सिंह की तहरीर पर उक्त कार्रवाई की है। फिलहाल पकड़े गए आरोपितों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
चौबपुर के भुक्तभोगी ने दी थी तहरीर
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि वंशनरायण सिंह निवासी ग्राम शिवदशा, थाना- चौबेपुर, वाराणसी ने साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी पर सूचना दी गयी कि 3 मई 2022 को मेरे लड़के अवनीश कुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर 9695770024 के वाट्स ग्रुप में एक मैसेज आया जो नायका फैशन के नाम से था, जिसका मोबाइल नंबर 96738509 था। उसने बताया कि यदि आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो लाभ मिलेगा, जिसमें एक एकाउन्ट बनाना था जिसमें सात चरण था जब तक सात चरण पूरा नहीं होता तब तक कोई एमाउन्ट नही निकल सकता उसके बात पर विश्वास कर मेरे लड़के द्वारा फोन पे के माध्यम से छोटी - छोटी राशि जमा किया जो वापस आ गया। परन्तु जैसे ही बड़ी राशि जमा करके 07 चरण पूरा किया गया तो पैसा वापस नही आया। इस तरह से मेरे बेटे को विश्वास में लेकर धोखे से आनलाइन कुल राशि-1,13650/- रुपये जमा कराया गया, जिसपर साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 0020/2022 धारा- 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी।
31 अगस्त को हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में संकलित साक्ष्यों के अवलोकन व सीडीआर एनालिसिस के उपरान्त अभियुक्तगण नईम व संजय राय की संलिप्तता प्रमाणित हुई, जिन्हे काफी प्रयास के बाद 31 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मो. नईम अब्दल जुमेराती शेख पुत्र अब्दल जुमेराती शेख R/O तिवारी चाल , शुक्ला,कंपाउंट, सुबास नगर लिंक रोड जोगेश्वरी (वेस्ट) , मुंबई , महाराष्ट्र, पिन नं. 40002 हाल पता ग्राम कमौली, थाना चौबेपुर, वाराणसी उम्र करीब 30
वर्ष और संजय राय पुत्र भगुनाथ राय R/O सा. 1/164 6 राहुल नगर, पाण्डेयपुर, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष है।
पैसा दोगुना करने का भेजते थे मैसेज
सीओ साइबर क्राइम ने बताया कि मोहम्मद नईम अब्दुल जुमेराती शेख व संजय राय ने मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि हमलोग योजनाके तहत अपराध करने के लिए बैंक खातों, मोबाइल नंबर व किस व्यक्ति को कैसे फसाना है, उसका योजना बनाकर अपराध करते है। कभी इनाम के लालच में, कभी कंपनी में पैसा लगाने पर लाभ देने के नाम पर, कभी गेमिंग के नाम पर, कभी रमी गोल्ड के नाम पर बीटक्वाइंस में पैसा डबल करने के नाम पर आमलोगों के पास लिंक के माध्यम से तथा एसएमएस भेजकर लालच देते है, और लोग मेरे लिंक पर क्लिक करते हुए अपने सभी विवरण व बैंक संबन्धी विवरण भर देते है और लास्ट में फाइनल सबमिशन के नाम पर फोन कर ओटीपी मांग कर पैसा विभिन्न वालेट या खाता नंबर में यूपीआई के माध्यम से भेज देते है और खाते में मौजूद पैसे को बीटक्वाईन के माध्यम से विभिन्न सहयोगियों को भेजते है।
चौबपुर के युवक के उड़ाए थे 1 लाख 14 हजार
इसी तरह हमलोगों ने मई 2022 में वाराणसी के चौबेपुर निवासी को वाटूस ग्रुप में एक मैसेज भेजा था और बताया था कि नायका फैसन कंपनी से यदि आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो लाभ मिलेगा, जिसमें एक एकाउन्ट बनाने को कहा था और सात चरण बताया था, जब तक सात चरण पूरा नहीं होता तब तक कोई एमाउन्ट नही निकल सकता उसके बात पर विश्वास कर उनके द्वारा फोन पे के माध्यम से छोटी-छोटी राशि जमा किया जो हम लोगो ने वापस कर दिया गया जिससे वह हमलोगों के विश्वास में आ गया परन्तु जैसे ही बड़ी-बड़ी राशि जमा करके 07 चरण पूरा किया और लगभग 1,14000 रुपये जमा कर दिया गया। उसके बाद हमलोगों ने सभी संपर्क तोड़ दिया ।
इन्हे पकड़ने में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, सब इंस्पेक्टर सतीश सिंह, हेडकांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, हेडकांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल प्रभात कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल रविकान्त जायसवाल, कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल मनीष सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345