वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी नगर निगम के अधिकारियों की नगर के सात बड़े प्रतिष्ठानों पर जांच की कार्यवाही जारी रही।
अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र के साथ नगर बड़े प्रतिष्ठानों की जांच की गयी। नगर निगम टीम ने सबसे पहले वरुणापार जोन स्थित सितारा होटल रेडिसन की जांच की गई। जांच में पाया गया कि रेडिसन होटल द्वारा वर्तमान में 7.85 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा है। जांच के बाद रेडिसन होटल का गृहकर 13.62 लाख रुपये निर्धारित किया गया। इस प्रकार होटल रेडिसन द्वारा 5.77 लाख रुपये कम गृहकर दिया जा रहा था।
इसके बाद टीम मलदहिया स्थित होटल हिन्दुस्तान इन्टरनेशनल की जांच करने पहुंची। जांच में पाया गया कि भवन संख्या-सी021/3-ए-3-ए-1, होटल हिन्दुस्तान इन्टरनेशनल द्वारा पूर्व में 6.64 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था। जांच के बाद अब 7.97 लाख रुपये कर निर्धारण किया गया। यहां 1.33 लाख रुपये का अन्तर पाया गया। उसके बाद टीम सिगरा स्थित डी0 58/16-79-ए सुविधा साड़ी सेन्टर पहुंच गई। जांच में सुविधा साड़ी का गृहकर निर्धारित मानकों पर सही पाया गया। सिगरा स्थित भवन संख्या-डी 58/12-ए-8 सुमंगलम् साड़ी सेन्टर की जांच में पता चला कि भवन स्वामी द्वारा 1.07 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था।
इसकी जांच के बाद अब इनका 1.36 लाख रुपये नया कर निर्धारण किया गया। यहां 29425 का अंतर पाया गया। भवन संख्या-सी0 134-एम-बी, वुडलैण्ड प्रतिष्ठान की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा पूर्व में 1.92 लाख रुपये गृहकर जमा किया जा रहा था। जांच के बाद पूर्व में निर्धारित कर कम पाया गया और नया कर 3.32 लाख रुपये निर्धारित किया गया। इस प्रतिष्ठान द्वारा 1.40 लाख रुपये गृहकर कम दिया जा रहा था। भवन संख्या-सी 19/134-एम-ए बर्गर किंग की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा पूर्व में 1.86 लाख रुपये का गृहकर जमा किया जा रहा था। इनकी भी जांच के बाद बर्गर किंग पर 3.22 लाख रुपये का गृहकर निर्धारण किया गया। इस तरह बर्गर किंग के द्वारा 1.35 लाख रुपये कम गृहकर जमा किया जा रहा था।
नगर निगम टीम ने सिगरा स्थित ड्रेस लैंड की जांच की। पाया गया कि ड्रेस लैंड के द्वारा पूर्व में 1.50 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था। अब 1.75 लाख रुपये गृहकर का निर्धारण किया गया। यहां पता चला कि ड्रेस लैंड 25 हजार रूपये कम कर दे रहा था। शनिवार की कार्यवाही में अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के अलावा जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी वरुणापार प्रमिता सिंह आदि रहे। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया गया कि इन सभी भवन स्वामियों व प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर कर वसूली के संबन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।