अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 11 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
Varanasi news :- मंडुवाडीह में राह चलते युवती को अगवा करने की कोशिश, कार सवार तीन मनबढ़ों को भीड़ ने किया लहूलुहान, मची अफरातफरी
Varanasi news :- मंडुवाडीह में राह चलते युवती को अगवा करने की कोशिश, कार सवार तीन मनबढ़ों को भीड़ ने किया लहूलुहान, मची अफरातफरी
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट के चेतना नगर में शनिवार की शाम राह चलते युवती से छेड़खानी के बाद उसे अगवा कर लिया गया। युवती के शोर मचाने पर कार सवार युवती को कार से धकेलकर भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी क्षेत्रीय लोगों ने कार सवारों को रोक लिया और उनकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही आक्रोशित भीड़ ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने आक्रामक हो चुकी भीड़ को लाठियां भांजकर खदेड़ा। पुलिस तीनों कार सवार मनबढ़ों को थाने ले आई। कुछ देर बाद पीड़ित युवती भी पहुंची और उसने तीनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि घायल एक युवक अपराधी प्रवृत्ति का है। तीनों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महेशपुर क्षेत्र की युवती शिवदासपुर स्थित एक अपार्टमेंट में खाना बनाने का काम करती है। शाम को वह खाना बनाने के लिए पैदल जा रही थी। चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कार सवार तीन युवकों ने युवती से छेड़खानी की। आरोप है कि तीनों ने युवती का हाथ पकड़कर कार में खींच लिया। इतने में युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। तबतक कार सवार युवती को कार से धकेलकर भागने लगे। इतने में लोगों ने कार सवारों को रोक लिया। देखते ही देखते भीड़ जुटने लगी और लोग कार सवारों की पिटाई करने लगे। इस घटना के दौरान हंगामे की स्थिति रही और अफरातफरी मची रही। सूचना पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस पहुंची तब भी भीड़ बेकाबू थी। आखिरकार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। तब लोग भागे। इसके बाद घायल कार सवारों को थाने लाया गया।
पकड़े गए कार सवारों में अमरेंद्र कुमार तिवारी गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र का, सारिक खान चेतगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद का और अरशद जमाल सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा का निवासी है। मडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से एक के ऊपर बनारस के कई थाने में कई मुकदमें दर्ज है। थाना प्रभारी के अनुसार युवती की तहरीर पर पकड़े गए लोगों पर विधिक कार्यवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस घटना की सच्चाई पता करने में जुटी है। फिलहाल मुकदमा लिखे जाने की कार्रवाई हो रही थी। पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल कराया।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345