तेलंगाना चुनाव को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने में जुटा आयोग, मिलेंगी कई सुविधाएं

तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों की सहूलियत के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की भी सुविधा रहेगी और उनकी सहायता के लिए स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर संतोष जताया। ईवीएम मशीन की जांच के अलावा सभी जिलाधिकारियों और पुलिस टीम ने आचार संहिता की भी समीक्षा की।
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस के अफसरों से तेलंगाना के इन चुनाव में आपसी सहयोग से काम कर नए कीर्तिमान स्थापित करने की अपील की। गौरतलब है कि प्रदेश में एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में कुल 5 लाख दिव्यांग हैं।