फिर सत्ता में आए तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाएंगे : शाह

‘मोदी मेक इन इंडिया और महागठबंधन ब्रेकिंग इंडिया में व्यस्त’
अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा आपकी पार्टी का हाल तो ऐसा हो गया है कि उसे दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा। 2019 में भी भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।’ उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन इंडिया’ कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में व्यस्त है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का कोई नेता, नीति या आदर्श नहीं है।
बिना उद्घाटन कन्नूर एयरपोर्ट पर शाह का विमान उतरने से विवाद
बिना उद्घाटन हुए कन्नूर हवाईअड्डे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का विमान उतरने पर विवाद खड़ा हो गया। केरल के वित्त मंत्री टी एम थॉमस ने शाह की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य से एलडीएफ की सरकार उखाड़ फेंकने की धमकी के बावजूद हमने प्रदेश की आतिथ्य परंपरा का सम्मान करते हुए भाजपा अध्यक्ष को यहां आने की इजाजत दी। राज्य के चौथे कन्नूर हवाईअड्डे का आधिकारिक उद्घाटन 9 दिसंबर को होना है।