गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पार्टी से बगावत के संकेत दिए हैं। कांग्रेस विधायक दयानंद सोपटे के इस्तीफे से खाली हुए मंदेरम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में भाजपा से टिकट के दावेदार पारसेकर ने कहा, 'पार्टी को मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि मैं पार्टी में हमेशा बना रहूं।'
सोपटे व अन्य कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है। माना जा रहा है कि मंदेरम विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2017 में पारसेकर को हराने वाले सोपटे को ही उप चुनाव में भाजपा टिकट देगी। इससे पारसेकर नाराज चल रहे हैं। नाराजगी को साधने के लिए ही दो दिनों पहले गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पारसेकर से मुलाकात की थी।
पूर्व सीएम ने एक बयान में कहा, 'मैं अभी अपने पत्ते नहीं खोलूंगा। पहले प्रत्याशी घोषित होने दीजिए। भाजपा में यह धारणा है कि मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जाऊंगा और हमेशा यहीं बना रहूंगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।'