नीतीश की अपील- उत्तर भारत के सभी लोगों के प्रति गलत धारणा न बनाएं गुजरात के लोग
उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बातचीत की
पटना: गुजरात की घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के लोगों से अपील की है कि अन्य राज्यों के लोगों के प्रति भावना गलत नहीं रखें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा और वहां से उनकी वापसी को लेकर चिंतित हैं. उत्तर भारतीयों पर हमलों को लेकर नीतीश ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बातचीत की.
सोमवार को गुजरात में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा कि वहां की घटना पर नजर है. लेकिन सबसे यही आग्रह है कि जिसने जो भी अपराध किया है, उसको निश्चित रूप से सजा मिलनी चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रविवार को वहां के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बातचीत हुई और उन्होंने बताया कि सख्त कारवाई हो रही है.
नीतीश ने कहा कि इस घटना को लेकर अन्य उत्तर भारतीय लोगों के प्रति गलत धारणा नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सब लोगों से कहेंगे कि ऐसे मसले पर दूसरे राज्य के लोगों के प्रति ऐसी भावना नहीं रखनी चाहिए.