अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018
मध्यप्रदेश में तो भाजपा की सरकार अंगद का पैर : अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने के सपने देख रहे है. लेकिन उन्हें सच्चाई को समझ लेना चाहिए कि आने वाले दिनों में कांग्रेस को वे दूरबीन लगाकर भी नहीं ढूंढ पाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तो भाजपा की सरकार अंगद का पैर है और उसे मुखिया के रूप में देश भर में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाला मुख्यमंत्री मिला है. कांग्रेस में किसी की हिम्मत नहीं है सरकार को हिला सके.
शाह ने शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में आयोजित ग्वालियर चंबल संभाग के पालक संयोजक एवं अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक में ये बातें कहीं. शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते है मध्यप्रदेश और राजस्थान में उनकी सरकार आएगी. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जमीन पर बैठकर सपने देखे. आज हमारी 19 राज्यों में सरकारें हैं. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस छटपटा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान है, इसीलिए आज यह विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में जानी जाती है. उन्होंने कहा कि देशभर के विभिन्न राज्यों में हमारे अट्ठारह सौ विधायक हैं, दोनों सदनों में 330 सांसद हमारी आवाज रख रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक राजा, एक महाराजा और एक उद्योगपति के भरोसे है. इन्होंने कभी न गरीबी देखी है न विकास, इसलिए यह जनता को कुछ नहीं दे पाएंगे.
अवैध घुसपैठियों की समस्या पर बोलते हुए शाह ने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है जबकी कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने एनआरसी लागू किया और सिर्फ असम में ही 40 लाख घुसपैठियों की पहचान की. इस पर कांग्रेस हाय तौबा मचाने लगे. कांग्रेस को जितनी हायतौबा करनी है 2018 और 2019 में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जाएगा.
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345