घर-घर जाकर पर्चे बांटेगी कांग्रेस, बताएगी बीजेपी और AAP की नाकामी

सांकेतिक छवि
नई दिल्ली :
2019 लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लोकसभा के साथ ही दिल्ली में भी सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस ने अब मतदाताओं को रिझाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से ना सिर्फ स्थानीय लोगों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी है बल्कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी की नाकामियों से भी जनता को रूबरू कराना है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कांग्रेस की तरफ से घर-घर पर्चे बांटने का अभियान शुरू किया जाएगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया है जो कांग्रेस द्वारा 13अक्टूबर से शुरू किए जाने वाले लोक संपर्क अभियान के लिए दो पर्चे बनाएगी, जिसमें दिल्ली में आप सरकार की विफलताओं को बताया जाएगा।
लोक संपर्क अभियान के तहत दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पर्चों को बांटेगी और बीजेपी की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार की विफलताओं और नाकामियों को दिल्ली की जनता के समक्ष लाएंगे। पांच सदस्यीय कमिटी में अमन पवार, एडवोकेट सुनील कुमार, जगजीवन शर्मा, अजय विनायक और विकास झा को शामिल किया गया है। लोक संपर्क अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी कुल चार पर्चे तैयार करेगी, जिसमें दो पर्चे बीजेपी की केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर तथा दो पर्चे आप की दिल्ली सरकार की असफलताओं को लेकर तैयार किए जाएंगे।