Rajasthan Election 2018: राहुल गांधी बोले- चौकीदार ने सीबीआई निदेशक को राफेल के चलते हटाया

-क्या नरेंद्र मोदी को कभी किसानों के साथ देखा है। ललित मोदी लंदन में बैठा है। आप ताली बजा रहे हैं लेकिन पैसा आपकी जेब से जा रहा है। विजय माल्या, ललित मोदी लंदन चले गए। माल्या लंदन जाने से पहले वित्त मंत्री से मिलकर गए।
-देखो, पुलिसवाले भी हंस रहे हैं। अब चुप हो गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री नाराज हो जाएंगे।
-मोदीजी संसद में कहते हैं कि मनरेगा बेकार है। मोदीजी आप 65 हजार करोड़ रुपये वाले मनरेगा को गड्ढा खोदने वाला कहते हो। संसद में मनरेगा को खत्म करने को कहते हो।
-नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, नाम तो एक ही है। जब नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपये लेकर भागता है और मेहुल चोकसी अरुण जेटली की बेटी के बैंक अकाउंट में पैसा देता है तो देश का चौकीदार...चौकीदार।
-कल चौकीदार ने क्या किया सुनिए, सीबीआई का डायरेक्टर राफेल के कागज मंगाता है।
-चौकीदार ने राफेल 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले।
-‘चौकीदार’ ने कल रात सीबीआई के निदेशक को हटाया क्योंकि जांच एजेंसी राफेल पर सवाल उठा रही थी।
-मोदीजी ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, क्या किसी को मिला रोजगार।
-5 साल में मोदीजी ने किसानों का एक रुपया कर्ज माफ नहीं किया।
-राजे सरकार ने 25 हजार स्कूल बंद किए, बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया।
-35 हजार रुपये करोड़ रुपये नीरव मोदी और मेहुल चोकसी लेकर भाग गए। कांग्रेस ने
राहुल का जोरदार स्वागत
-रैली में मानवेंद्र सिंह भी मौजूद, कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।Congress President @RahulGandhi receives a warm welcome with an abundance of love ahead of his public rally in Jhalawar, Rajasthan. #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संगpic.twitter.com/3zTF0PAtAt— Congress (@INCIndia) October 24, 2018
- राहुल का काफिला सभास्थल के लिए रवाना हुआ। सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी साथ।
वसुंधरा राजे का गढ़ है झालावाड़आज से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले झालावाड़ के 'प्रवीण शर्मा स्टेडियम' में सभा को संबोधित करेंगे फिर कोटा तक रोड-शो होगा।— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 24, 2018
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग
झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निवार्चन क्षेत्र है और यहां राहुल गांधी को लाकर पार्टी ने एक तरह से भाजपा को सीधी चुनौती देने का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि झालावाड़ में कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है। प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के साथ मैंने 10 महीने पहले यहां किसान न्याय यात्रा निकाली थी, राहुल गांधी की यात्रा से यहां पार्टी और मजबूत होगी।
पायलट ने कहा कि हाड़ौती के इलाके का किसान बदहाल है और राज्य में किसान आत्महत्या के लगभग आधे मामले इसी क्षेत्र से हैं, लोगों में मुख्यमंत्री व मौजूदा सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। मुख्मयंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभाक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। वहीं उनके बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं।