1 साल में पहली बार सार्वजनिक मंच पर पहुंचे Manohar Parrikar बोले, ‘हाउज द जोश’

मांडवी नदी पर केबल पुल के उद्घाटन के मौके पर रविवार को परिकर (63) ने लोगों में जोश भरने के लिए बॉलीवुड फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के संवाद ‘हाउज द जोश’ का इस्तेमाल किया। परिकर ने एक सुर में तीन बार ‘हाउज द जोश’ बोला और कहा, ‘मैं अपना जोश आप लोगों में भरता हूं। यहां बैठकर कुछ बोलना चाहता हूं।’ फिल्म का यह संवाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं में खासा लोकप्रिय हो गया है।
पूर्व रक्षा मंत्री फरवरी, 2018 से अमेरिका, दिल्ली और मुंबई में इलाज के सिलसिले में अस्पताल आते-जाते रहे हैं। वह अपने निजी आवास से ही सरकारी कामकाज देख रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान परिकर और आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5.1 किमी लंबे पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन किया।