मैं दूसरे नेताओं की तरह सपने(Dream) नहीं दिखाता, जो बोलता हूं वो डंके की चोट पर करता हूं: Nitin Gadkari - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 28 जनवरी 2019

मैं दूसरे नेताओं की तरह सपने(Dream) नहीं दिखाता, जो बोलता हूं वो डंके की चोट पर करता हूं: Nitin Gadkari

मैं दूसरे नेताओं की तरह सपने(Dream) नहीं दिखाता, जो बोलता हूं वो डंके की चोट पर करता हूं: Nitin Gadkari


नितिन गडकरी
नितिन गडकरी
अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों के अच्छे लगते हैं, पर अगर दिखाए हुए सपने पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। मैं सपने दिखाने वाले नेताओं में से नहीं हूं, मैं जो बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है। 




N Gadkari: Sapne dikhane waale neta logon ko acche lagte hain,par dikhaye hue sapne agar pure nahi kiye to janta unki pitayi bhi karti hai.Isliye sapne wahi dikhao jo pure ho sakein....Mai sapne dikhane waale mein se nahi hu.Mai jo bolta hu wo 100% danke ki chot par pura hota hai

नितिन गडकरी ने यह बात ईशा कोप्पीकर के पार्टी में शामिल होने वाले कार्यक्रम के दौरान कही। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग हो रही है।

महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने गडकरी को पीएम पद के योग्य बताया है। शिवसेना का मानना है कि अगले लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा, ऐसे में नितिन गडकरी पीएम पद के दावेदार के तौर पर उभर सकते हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345