महज 6 Year की ईहा ने कर दिखाया ऐसा काम, President बोले- Problm आए तो मुझे कॉल करना
ईहा से बात करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - फोटो : अमर उजाला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में मेरठ की ईहा दीक्षित को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया। देश का यह सर्वोच्च बाल पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति, समाजसेवा और बहादुरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है। पुरस्कार में ईहा को स्वर्ण पदक, एक लाख रुपये नकद, दस हजार रुपये के बुक वाउचर, प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
छह वर्षीय ईहा इस वर्ष का यह पुरस्कार प्राप्त करने वालीं यूपी की एकमात्र बालिका हैं। देश भर से चुने गए 26 बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। जागृति विहार निवासी ईहा ने यह पुरस्कार पापा कुलदीप शर्मा, मम्मी अंजली शर्मा व छोटी बहन एशल की उपस्थिति में प्राप्त किया।
कोई प्रॉब्लम हो तो मुझे बताना
सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने ईहा से कहा कि अच्छा काम कर रही हो, इसे आगे करते रहना। कोई प्रॉब्लम आए तो मुझे कॉल करना। हम हेल्प करेंगे। पुरस्कृत बच्चे 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे। सम्मान समारोह में ईहा ने भाषण में सभी से अपने बर्थडे पर पौधा लगाने की अपील की।