Amethi के 2 दिवसीय दौरे पर Lucknow पहुंचे Rahul Gandhi, संसदीय क्षेत्र में सभा को भी करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि सांसद विशेष विमान से सुबह 10:10 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से राहुल फुरसतगंज स्थित नंद उत्सव लॉन जाएंगे। लॉन में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी नसीराबाद पहुंचेंगे और परैया नमकसार गांधीनगर होते हुए गौरीगंज जाएंगे। गौरीगंज में दोपहर बाद तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और अधिवक्ता सभागार का उद्घाटन करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद राहुल हलियापुर जाएंगे और नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद सांसद जगदीशपुर, तिलोई होते हुए देर शाम रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे के पहले ही दिन राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। राहुल के दौरे का पहला दिन काफी व्यस्तता भरा होगा। वे सुबह करीब दस बजे से शाम छह बजे तक करीब आठ घंटे में 310 किलोमीटर मथेंगे। दूसरे दिन राहुल गांधी के सभी कार्यक्रम सलोन विधानसभा क्षेत्र में होंगे।