Ram Temple मुद्दे पर अध्यादेश लाने के बारे में सोचे सरकार: Morari Bapu

प्रतिदिन सुनवाई की जाए। इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वचन दिया है कि एक बार कोर्ट का फैसला आ जाए तो फिर सरकार इस पर जो करना होगा, करेगी। कोर्ट के फैसले का इंतजार करना उचित होगा या फिर अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए? इस पर मोरारी बापू ने कहा कि पीएम ने वचन दिया है, तो सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह सियासत के आदमी नहीं, व्यास पीठ के हैं। वह राजनीति नहीं जानते, लेकिन इतना जरूर है कि इस मुद्दे पर चुनाव न हो तो भी बात होनी चाहिए। पीएम मोदी के बारे में जब उनकी राय जानी गई, तब उनका कहना था कि राजनीति में साम, दाम, दंड , भेद सभी अपनाते हैं।
लेकिन, पीएम मोदी की राष्ट्रभक्ति के प्रति हम शंका नहीं कर सकते। जबकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर उन्होंने स्पष्ट टिप्पणी से इंकार कर दिया। कुंभ के इंतजामों पर उन्होंने कहा कि पहले भी अच्छी व्यवस्था सरकारें करती रही है, लेकिन इस बार का कुंभ हर प्रकार से सर्वोपरि है। यह साधु का आयोजन है और इस पर तप की रोशनी पड़ी है।