BJP के उलट Shivshena ने की Priyanka की तारीफ, कहा- 'मतदाताओं को उनमें Indira की छवि दिखेगी'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवाब मलिक ने कहा कि आधिकारिक एंट्री से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और पार्टी को उत्तर प्रदेश में इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका वोट बैंक निश्चित है। प्रियंका की ताकत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरेगी।
मलिक ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रियंका की विनम्रता का इस्तेमाल करे तो 2009 के अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए 20-21 सीटें आसानी से जीत जाएगी।
बता दें कि प्रियंका गांधी फिलहाल विदेश में हैं और एक फरवरी के बाद लौटकर पूर्वांचल के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल सकती है। पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय राय ने प्रियंका के बनारस से लड़ने की मांग भी कर दी है। बहरहाल, यह वक्त ही बताएगा कि प्रियंका फैक्टर कांग्रेस को कितना फायदा देता है।