BJP विधायक Surender Singh का विवादित बयान, Rahul Gandhi को रावण और Priyanka Gandhi को बताया शूर्पणखा

कुर्सी के लिए बहन को उतारा, बहनोई को उतार दें, मां पहले से थीं, पिता पहले से थे। इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर लगाए गए, जिसमें राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया।
विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की जनता सब जानती है। कहा कि अयोध्या में अविवादित भूमि से रोक हटाने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में देकर भाजपा सरकार ने सिद्ध कर दिया कि रामजन्म भूमि पर भगवान राम का मन्दिर बनाने के लिए भाजपा गम्भीर है।