भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, सपा-बसपा में गठबंधन नहीं, भयबंधन हुआ BJP's National Spokesperson Said, SP-BSP combines no coalition

सपा कार्यकाल में लूट मची थी। किस प्रकार से गुंडाराज चला, देश-प्रदेश की जनता इसे जानती है। सपा-बसपा गठबंधन के बाद लखनऊ में सीबीआई के छापे के सवाल पर बोले, अदालत के आदेश पर कार्रवाई हुई है। ये राजनीतिक मामला नहीं है। अखिलेश यादव को गायत्री प्रजापति के प्रति प्रेम क्यों है, उनको संरक्षण देने का प्रयास किया।
विधानसभा चुनाव में सपा ने राहुल गांधी को साइकिल पर बैठाया। अब अखिलेश हाथी पर बैठकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बार हाथी से लुढ़कने वाले हैं। आजम खां के बयान कि शिवसेना ने मंदिर तोड़ा था भाजपा उसे भुना रही है, पर कहा कि उनका बयान चमत्कारिक है। लगता है वे यूपी शिवसेना के राज्य प्रमुख बनना चाहते हैं।