Tez Pratap बोले- तेजस्वी अर्जुन है, General Reservation और SP-BSP गठबंधन पर कहा कुछ ऐसा

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को इटावा जिले के बहेड़ा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवी विजय प्रताप सिंह सेंगर को राजद का जिलाध्यक्ष घोषित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में उनका जनाधार खत्म हो रहा है। उन्होंने यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर भी प्रतिक्रया दी।