'टोपी वाली चर्चा' विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने SP को जमकर कोसा, वायरल हुई थी ये फोटो
सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन के बगल में बैठे सुशील दीक्षित (सफेद शर्ट व हाफ जैकेट में) फाइल फोटो
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायण दीक्षित के छोटे बेटे सुशील दीक्षित ने शनिवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि अंदाजा नहीं था कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने फायदे के लिए फोटो वायरल कर इस तरह का दुष्प्रचार करेंगे। शुक्रवार को सपा के कार्यक्रम में भाग लेने के प्रकरण में सुशील दीक्षित ने बताया कि वह किसी भी परिस्थिति में सपा के साथ नहीं हो सकते। बताया कि सपा के पूर्व विधायक उदय राज उनके गांव लउवा के मजरा कूटीखेड़ा के रहने वाले हैं और एमएलसी का गांव तीन किमी दूर बचुआखेड़ा है। सभी लोगों को बचपन से जानते हैं। रास्ते में मिलने पर रोका तो व्यवहारिकता के नाते रुक गया था।
आपको बता दें कि उन्नाव जिले की भगवंतनगर सीट से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के छोटे बेटे सुशील दीक्षित के सपा का कार्यक्रम में पहुंचकर मंच साझा किया था। इस दौरान उन्होंने समाजवादी टोपी लगाई थी। जोकि राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना गया था। फोटो वायरल होने पर सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के सुशील दीक्षित के सपा में जाने सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।
Akhilesh-Maya की जोड़ी के सामने एक बड़ी चुनौती