
लोकसभा चुनाव से पहले टीवी डिबेट और चुनावी रैलियों में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. लेकिन एक लड़ाई इनसे इतर सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. मंगलवार को ही सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किए जा रहे वादों पर टिप्पणी की.
मंगलवार को ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए मधु किश्वर ने लिखा कि उस पल का इंतजार करो जब राहुल गांधी सभी व्यस्कों के लिए साल के चिन्हित दिनों में फ्री सेक्स का वादा करेंगे.
मधु किश्वर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया एक्टिव है और दोनों तरफ से ही लगातार बयानों की बारिश हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार मधु किश्वर के ट्वीट, बयान चर्चा का विषय बन चुके हैं.
दरअसल, मधु किश्वर ने @balaji_vasan के जवाब में ये ट्वीट किया था. @balaji_vasan ने लिखा था कि BPL कार्ड धारित गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस खाद्य सुरक्षा कानून लाई जिससे उन्हें गेहूं और चावल मुफ्त में मिले. अगर मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून काफी नहीं है तो कुछ गलत है.
मधु किश्वर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि ये आपने लिखा है. कुछ ने लिखा कि इस प्रकार की बातें आप फेसबुक पर लिखें, यहां ना लिखें.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले दो बड़े ऐलान किए हैं, जिन्होंने चुनाव के मुद्दे को ही पलट दिया है. राहुल गांधी ने पहले ऐलान किया कि अगर 2019 में उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह हर गरीब को न्यूनतम आय देने का काम करेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सके.
इसके अलावा मंगलवार को ही राहुल गांधी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार आने पर महिला विधेयक को तुरंत लागू किया जाएगा.