Patna में 1 Day में जितनी हत्याएं, उतनी जम्मू-कश्मीर में 1 weak में: Malik
जम्मू एंड कश्मीर के राज्यपाल के साथ सीएम योगी
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं होती हैं, उतनी जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह में होती हैं। वहां अब आतंकवाद और कत्ल-ओ-गैरत नहीं है। पत्थरबाजी भी बंद हो गई है।
मलिक सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर यूपी व जम्मू-कश्मीर और यूपी व हिमाचल प्रदेश के बीच परिवहन समझौते के हस्ताक्षर कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के साथ ही श्रीनगर है। इसके बारे में जहांगीर ने कहा था कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है। वहां लेह-लद्दाख जैसा शांत क्षेत्र है, जहां चिड़ियों के अलावा किसी की आवाज नहीं सुनाई देती। सिंधु नदी है, खुले मैदान हैं। लेह-लद्दाख का टूरिज्म भी घाटी के बराबर ही है। सर्दियों में वहां का रास्ता बंद हो जाता है। दो-तीन साल में टनल भी बनकर तैयार हो जाएगी।