SPA के पूर्व सांसद और उसके बेटे के खिलाफ लुक आउट कॉर्नर Notice

अर्दली बाजार निवासी बैंक कर्मी महेश जायसवाल की 23 अप्रैल, 2012 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। महेश के भाई संत प्रसाद की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लालपुर निवासी जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव का नाम विवेचना में शामिल किया गया।
चार दिसंबर 2018 को बाप-बेटे के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। लगातार छापेमारी और सुरागकशी के बावजूद बाप-बेटे के गिरफ्त में न आने पर दोनों के विदेश भागने की आशंका में पुलिस ने लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी कर पासपोर्ट विभाग और हवाई अड्डे के इमिग्रेशन विभाग को सूचना दे दी है।